सुपरहिट बुक्स पुस्तक समीक्षा का भारतीय मंच है। इस मंच पर बेहतरीन पुस्तकों की समीक्षा की जाती है। उम्दा लेखन और अच्छे लेखकों को प्रोत्साहित किया जाता है। इस मंच पर उन प्रकाशकों को भी प्रोत्साहित किया जाता है, जो आज के डिजिटल दौर में भी उम्दा पुस्तकों के प्रकाशन और उसके महत्त्व को समझते हैं। सही मायने में प्रिंट और डिजिटल माध्यमों के जरिए पुस्तकों की दुनिया को समृद्ध बनाने के लिए अपना अहम योगदान देने वाले हर व्यक्ति का यह अपना मंच है।

SuperhitBooks.com की शुरुआत प्रिंट और डिजिटल मीडिया में दो दशक से ज्यादा अनुभव रखने वाले पत्रकारों के द्वारा की गई है। इसे शुरू करने वाले पत्रकार पुस्तकों, पत्र-पत्रिकाओं के प्रकाशन से सीधे तौर पर दो दशक से जुड़े रहे हैं। यही वजह है कि एक पुस्तक में जो मेहनत, जज्बा, भावनाएं, संभावनाएं और उम्मीदें लेखक की जुड़ती हैं, उन्हें करीब से समझते हैं। एक लेखक अच्छा लेखन कर सकता है, लेकिन जरूरी नहीं कि वह उस लेखन की बेहतर मार्केटिंग कर पाए। अधिकतर बार यही होता है कि उम्दा पुस्तकें भी लोगों की नजर में नहीं आ पाती हैं और लेखक की उम्मीदें चंद पाठकों तक सीमित होकर रह जाती हैं। क्योंकि अच्छे लेखन की पहुंच सीमित रह जाती है। 

भारतीय परिदृश्य में आज के दौर में लेखन को प्रोत्साहित करने वाले मंच चुनिंदा ही हैं। ऐसे में सुपरहिट बुक्स को लेखकों, प्रकाशकों और पाठकों का मिला-जुला मंच बनाया गया है। यहां आपको अच्छे लेखक भी मिलेंगे, अच्छे प्रकाशक भी और अच्छे पाठक भी। हमारे प्रयास होंगे कि अपने नाम (सुपरहिट बुक्स) के अनुसार ही हम यहां उम्दा पुस्तकों को अनुभवी पुस्तक समीक्षकों के साथ पेश कर सकें। इस प्लेटफॉर्म पर प्रसारित समीक्षाओं को हम विभिन्न डिजिटल और सोशल मीडिया माध्यमों से निरंतर प्रमोट कर रहे हैं, जिससे इस मंच पर जुटने वाले लेखकों, प्रकाशकों और पाठकों सभी को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा सकें।

0 comments:

Post a Comment