IAS की तैयारी के लिए खास पुस्तक - The Answer Writing Manual लॉन्च


मध्यप्रदेश काडर की युवा IAS अधिकारी सृष्टि देशमुख की पहली पुस्तक द आंसर राइटिंग मैनुअल लॉन्च हो गई है। सृष्टि की 2019 में पांचवी रैंक रही है और उन्होंने पहले ही प्रयास में आईएएस बनने में सफलता पाई है। सृष्टि ने आज अपनी बहुप्रतिक्षित पुस्तक अमेजन पर आने की सूचना दे दी है। सृष्टि देशमुख्य की यह पुस्तक सामान्य अध्ययन और निबंध प्रश्नपत्र के लिए तैयारी और उत्तर लेखन के लिए एक दृष्टिकोण प्रदान करती है। साथ ही यह भी बतलाती है कि किसी भी प्रश्न या उत्तर को कैसे डिकोड किया जाए, जिसका सामना उम्मीदवार किसी भी सिविल सेवा परीक्षा की मुख्य परीक्षा में कर सकता है। अंतिम सूची में चयन और अपनी पसंद की सेवा में चयनित होने के लिए मुख्य अंक अंतिम निर्णायक कारक है। बहुत सारे फ्लोचार्ट, डायग्राम और व्यक्तिगत नोट्स के साथ, यह पुस्तक उत्तर लेखन क्षमता को समृद्ध करेगी और इस प्रकार यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षाओ को पास करने में मदद करेगी।


गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के गाडरवारा में एसडीएम के पद पर सेवाएं दे रही सृष्टि देशमुख ने स्कूली शिक्षा और केमिकल इंजीनियरिंग भोपाल से की है। सृष्टि देशमुख्य ने सीएससी 2018 में मुख्य परीक्षा के सामन्य अध्ययन प्रश्न पत्र एक से चार (470) में उच्चतम अंक  भी हासिल किए हैं। ऐसे में अनुभव से जनित यह पुस्तक यूपीएससी की तैयारी करने वालों के लिए वरदान साबित हो सकती है। भारतीय प्रशासनिक सेवाओं जैसे महत्त्वपूर्ण पोर्टफोलियो के साथ लेखन और तैयारी में जुटे अभ्यर्थियों के लिए मार्गदर्शन के लिहाज से यह पुस्तक बेहद अहम साबित होगी।

Price : 450/- Rs.

Share on Google Plus

About Superhit Books

0 comments:

Post a Comment